मीनाक्षी मंदिरः इस एक काम की मदद से होंगे आसानी से दर्शन, ऐसे करें Online booking

मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर मंदिर या मीनाक्षी अम्मां मंदिर या केवल मीनाक्षी मंदिर, भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरई नगर में स्थित एक ऐतिहासिक मंदिर है. यह हिंदू देवता शिव (सुंदर ईश्वर के रूप में) एवं उनकी पत्नी देवी पार्वती (मीनाक्षी या मछली के आकार की आंख वाली देवी के रूप में) दोनों को समर्पित है. आपको बता दें कि मछली पांड्य राजाओं का राजचिह्न था. यह तमिल भाषा के गृहस्थान, 2500 वर्ष पुराने मदुरई नगर की जीवनरेखा है.